Friday, July 17, 2015

निरहुआ रिक्शा वाला २

आज से महाराष्ट्र और गुजरात में भब्य प्रदर्शन इस शाल की सबसे बड़ी फ़िल्मआज से महाराष्ट्र और गुजरात में भब्य प्रदर्शन इस शाल की सबसे बड़ी फ़िल्म निरहुआ रिक्शा वाला २ 

प्रदीप पाण्डेय की ‘दुलारा ‘ का ट्रेलर युटुब पर रिलीज़

आदिशक्ति एंटरटेनमेंट और साईदीप फिल्म्स के बैनर तले बनी इस साल की ऐतिहासिक फिल्म ‘दुलारा ‘ का ट्रेलर युटुब पर रिलीज़ हो चूका है .’दुलारा ‘ का ट्रेलर धुन म्यूजिक कंपनी के द्वारा किया गया है जिसका उद्घाटन इस फिल्म के ट्रेलर रिलीज़ होने के साथ-साथ किया गया .धुन म्यूजिक कंपनी निर्माता -निर्देशक राजकुमार आर .पाण्डेय की नयी म्यूजिक कंपनी है . इस फिल्म की चर्चा काफी समय से चल रही है और दर्शक अपने चहिते कलाकार प्रदीप पाण्डेय चिंटू की फिल्म के ट्रेलर का इंतजार बड़े ही बेसब्री से कर रहे थे और अब दर्शको का इंतजार ख़त्म हुआ और ट्रेलर दर्शको के बीच आ चूका है जिसे भरी मात्रा में देखा जा रहा है .
फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रहे प्रदीप पाण्डेय चिंटू इस फिल्म में एक अलग तरह का किरदार निभाते नजर आएँगे जो अब तक उनके किसी फिल्म में उनको दर्शको ने नहीं देखा होगा.चिंटू का किरदार हमेशा की काफी रोमांचक और तारीफ के लायक होता है और इस फिल्म में उनके अभिनय और किरदार की जितनी तारीफ़ की जाये उतनी कम है.
मुख्य कलाकार -प्रदीप पाण्डेय चिंटू ,तनुश्री ,रीतु सिंह,मोहिनी घोष , मनोज टाइगर,बंदनी मिश्रा,गोपाल राय,नील सिंह,पुष्पा शुक्ला,अभिलाषा ,आशुतोष खरे,जस्सी सिंह,महेश यादव,सेन दत्त सिंह,एस.पी.सिंह और अवधेश मिश्रा.
निर्माता /निर्देशक -राजकुमार आर.पाण्डेय , संगीत- राजकुमार पाण्डेय, गीतकार -प्यारेलाल यादव,राजकुमार आर.पाण्डेय और श्याम देहाती ,सिनेमेटोग्राफर -विजय आर.पाण्डेय ,कोरिओग्राफर- कानु मुखर्जी और पप्पू खन्ना , फाइट मास्टर -बाजीराव , एडिटर -गुरजंट सिंह लेखक – संतोष मिश्रा ,पी.आर.ओ -संजय भूषण पटियाला.

Thursday, July 16, 2015

मोर शम्भू बाबा

मनोज तिवारी का इस सावन में भोले बाबा को अनमोल तोफा, उनका नया अल्बम 
मोर शम्भू बाबा 

10 जुलाई को मुंबई में रिलीज हुई विधायक जी को बंपर ओपनिंग


मुंबई में पिछले शुक्रवार को रिलीज हुई भोजपुरी फिल्म ‘विधायक जी’ को बंपर ओपनिंग मिली है. यहां ३० से ज्यादा थियेटरो में एक साथ रिलीज की गई इस फिल्म का पहला शो कुछ थिएटरों को छोड़ हर जगह हाउसफुल रहा.
‘विधायक जी’ फिल्म के नायक राकेश मिश्रा इस के प्लस प्वाईंट हैं. साथ ही बेहतर कहानी और मधुर गीत संगीत तथा हास्य से सराबोर करने वाली कामेडी सीन लोगो को खुब पसंद आ रहे हैं. विधायक जी के निर्देशन की भी तारीफ हो रहीहै.
बिहार के बाहुबलियों पर इसे इंद्रा फिल्म्स इंटरनेशनल द्वारा राजपूत फिल्म्स फैक्ट्री, शोभा फिल्म्स और संदीप तिवारी फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. शूटिंग लखनऊ में की गयी थी. इसे बनाने में संजय सिंह राजपूत और भुपेन्द्र विजय सिंह निर्माता बबलू गुप्ता और संदीप तिवारी के साथ शामिल रहे. जबकि सहयोगी निर्माता हैं सतीश सिंह. निर्देशक हैं शम्मी तिवारी.
फिल्मों के खास कलाकारों में राकेश मिश्रा, अनामिका पांडे, प्रिया शर्मा वगैरह शामिल हैं.
इसे पुरी तरह साफ सुथरी और पारिवारिक फिल्म माना जा रहा है.

Wednesday, July 15, 2015

अगस्त में होगी रिलीज़ रवि किशन की किक 2

हिंदी.भोजपुरी ,मराठी ,तेलगू की फिल्मो में अभिनय कर लाखो दर्शको का प्यार और आशीर्वाद पाने वाले सुपरस्टार रवि किशन की तेलगू फिल्म ‘किक २’ अगस्त में रिलीज़ होने जा रही है .इस फिल्म में रवि नेगेटिव किरदार में नजर आएँगे .इस फिल्म में तेलगू फिल्मो के सुपरस्टार रवि तेजा मुख्य भूमिका में नजर आएँगे .भोजपुरी फिल्मो के सुपरस्टार रवि किशन और तेलगु फिल्मो के सुपरस्टार रवि तेजा की मजेदार जुगलबंदी इस फिल्म में दर्शको को बहुत पसंद आएगी .

रवि की हाल ही में हिंदी फिल्म ‘मिस टनकपुर ‘ और ‘सेकंड हैंड हस्बैंड ‘ प्रदर्शित हुई है जिसमे रवि का किरदार दर्शको को बहुत पसंद आया है .रवि की बहुत जल्द हिंदी फिल्म ‘मोहल्ला अस्सी’ प्रदर्शित होनेवाली है जिसमे बनारस के अस्सी घाटो को दर्शाया गया है .हिंदी के बाद भोजपुरी की बात करे तो रवि की हाल ही में ‘रक्तभूमि ‘ ने काफी धमाल मचाया है .बहुत जल्द रवि अपने होम प्रोडक्शन की दूसरी फिल्म की घोषणा करेंगे .

बागी भइले सजना हमार का मुंबई में किया गया सफल प्रदर्शन

ओम साईं संसार एंटरटेनमेंट के बैनर तले निर्मित की गई सम्पूर्ण पारिवारिक भोजपुरी फिल्म ’बागी भइले सजना हमार’ मुंबई २१ सिनेमाघरों में सफल प्रदर्शन किया गया। निर्माता – राजेश शुक्ला व विनोद श्रीवास्तव द्वारा निर्मित इस फिल्म के लेखक एवं निर्देशक – आर के शुक्ला हैं। सह निर्माता प्रमोद यादव, विवेक शर्मा, अली खान हैं। इस फिल्म में एक्शन स्टार विराज भट्ट जहाँ फौजी की भूमिका में दर्शकों को खूब पसंद आये हैं वहीं राईजिंग स्टार प्रिन्स राजपूत पुलिस इंस्पेक्टर के किरदार को जीवंत किया है। प्रिन्स राजपूत ने अभिनय, डांस और फाईट से सिनेप्रेमियों को बहुत लुभाया है। फिल्म के संगीतकार – संतोष श्रीवास्तव हैं तथा गीतकार – श्रीकांत मिश्रा हैं। छायांकन – मनोज व्यास, नृत्य – संतोष कुमार तथा मारधाड़ – हिमाल का है। इस फिल्म के मुख्य कलाकार – विराज भट्ट, प्रिंस राजपूत, आम्रपाली, रूपा मिश्रा, सूरज गौड़, रोशनी वर्मा, सीमा सिंह, रानू पाण्डेय तथा एहसान खान हैं।